कौन है सिनेमा की ये एक्ट्रेस (फोटो क्रेडिट- IMDB)
HighLights
लंबे समय से बॉलीवुड में एक्टिव हैं ये एक्ट्रेस
एक वेब सीरीज से बन गई हैं फैंस की फेवरेट
शक्ल देखकर ऑफर किए जाते थे रोल
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। चकाचौंध और ग्लैमर्स से भरी फिल्म दुनिया बाहर से तो सबको अच्छी लगती है। लेकिन इसके अंदर क्या-क्या होता है, वो आपको एक कलाकार ही बता सकता है। एक तरफ यहां नेपोटिज्म के चलते ऑउटसाइडर सेलेब्स को मौका नहीं मिल पाता है, तो दूसरी तरफ कुछ फिल्मी सितारों के साथ शक्ल देखकर भेदभाव किया जाता है। इसके चलते उनको टाइपकास्ट रोल ऑफर किए जाते हैं।
आज हम आपको एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे नौकरानी के रोल दिए जाते थे। लेकिन कड़े संघर्ष के बाद एक ओटीटी सीरीज ने इस अभिनेत्री को बॉलीवुड का बड़ा स्टार बना दिया आइए जानते हैं, यहां किसके बारे में बात हो रही है।
यह विडियो भी देखें
ओटीटी सीरीज से बदली एक्ट्रेस की किस्मत
हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 (Panchayat Season 4) को रिलीज किया गया है। इस सीरीज की कहानी और किरदार हर किसी के फेवरेट माने जाते हैं। पंचायत में एक किरदार बनराकस की पत्नी क्रांति देवी (Panchayat Kranti Devi) का है, जिसे अभिनेत्री सुनीता राजवार (Sunita Rajwar) ने निभाया है। जी हां सुनीता ही वह एक्ट्रेस हैं, जिनको एक समय पर फिल्ममेकर शक्ल देखकर सिर्फ और सिर्फ नौकरानी के रोल ऑफर करते थे।
ये भी पढ़ें- Panchayat 4 Review: फुलेरा की चुनावी पिच निकली फ्लैट, बनराकस के सामने बैकफुट पर सचिव जी की मंडली
फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम
इस मामले की सच्चाई खुद सुनीता ने ब्रूट इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताई थी और कहा था- करियर की शुरुआत में मुझे देखकर हर कोई नौकरानी का रोल ऑफर करता था। हम छोटे-मोटे रोल करने वाले कलाकार थे, इस वजह से हमें वो सुविधाएं या अहमियत नहीं दी जाती थी, जितना की फिल्म की लीड एक्ट्रेस को मिलती थी।
फोटो क्रेडिट- IMDB
उनके लिए स्पेशल रूम, फ्रिज और एसी जैसे संसाधन सेट पर ही मौजूद रहते थे। खैर हमने फिर भी हार नहीं मानी और अपने हुनर का प्रमाण देने के लिए इंतजार किया और संघर्ष को जारी रखा। ये सच है कि आज मुझे सिर्फ पंचायत के बिट्टू की मां के रूप में पहचाना जाता है। मैं खुश हूं कि क्रांति देवी के किरदार और सीरीज ने मुझे अपनी पहचान दिलाई है।
पंचायत सीजन 4 में सुनीता ने किया कमाल
वेब सीरीज पंचायत सीजन 4 में क्रांति देवी के भूमिका में सुनीता राजवार ने कमाल की एक्टिंग से फैंस का दिल जीत लिया है। वह सौ प्रतिशत अपने काम में खरी उतरी हैं और हर किसी का दिल जीतने में कामयाब रही हैं। बता दें कि सुनीता पंचायत के अलावा स्त्री 2, गुल्लक, ये काली काली आंखें और संतोष जैसे कई थ्रिलर के लिए जानी जाती हैं।