दिल्ली-एनसीआर सहित कई राज्यों में शुक्रवार को बारिश की उम्मीद।(फोटो सोर्स: जागरण ग्राफिक्स)
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भले ही देश में इस बार मानसून (Monsoon Updates) की एंट्री समय से पहले हो गई थी, लेकिन दिल्लीवासियों को मानसूनी बारिश के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार शाम से दिल्ली-एनसीआर (Rain In Delhi) में हल्की बारिश हो सकती है।
शुक्रवार को आसमान में आंशिक बादल छाए रहने की उम्मीद है। शाम-रात के समय गरज, बिजली के साथ हल्की से बहुत हल्की बारिश होने की उम्मीद है। इस दौरान अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है।
यूपी-बिहार में मौसम का हाल
बात करें उत्तर प्रदेश और बिहार (Rain In Bihar-UP) की तो मानसूनी बारिश पूर्वांचल की बजाए पश्चिमी हिस्से में ज्यादा मेहरबान है। हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक अगले 24 घंटों के भीतर पूरे उत्तर प्रदेश को मानसूनी बारिश अपनी चपेट में ले सकती है।
वहीं, बिहार में इन दिनों मौसम सुहाना बना हुआ है। बिहार के ज्यादातर जिलों में बारिश का दौर जारी है। बिहार मौसम सेवा केंद्र का पूर्वानुमान है कि बिहार के अधिकांश भागों में अगले दो दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे। अगले 24 घंटे तक राज्य के पश्चिम भागों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई जा रही है।